Jan 22, 2024, 07:00 AM IST

राम मंदिर से जुड़े 10 बड़े सवाल, सबके जवाब मिलेंगे यहां

Nilesh

राम मंदिर कहां बना है?

UP के अयोध्या को ही भगवान राम की जन्मभूमि कहा जाता है. अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में ही मंदिर बनाया जा रहा है.

राम मंदिर कितने पैसे में बना है?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, इस मंदिर को बनाने में लगभग 1800 करोड़ रुपये का कुल खर्च आने वाला है. 

राम मंदिर के लिए कुल कितना चंदा मिला?

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए देश और विदेश से लगभग 5500 करोड़ रुपये का चंदा आ चुका है.

राम मंदिर कब पूरा होगा?

ट्रस्ट के मुताबिक, पहला तल पूरी तरह से बन चुका है, दूसरा तल भी बनने वाला है. दिसंबर 2024 तक काम पूरा हो जाएगा.

राम मंदिर का मालिक कौन है?

सरकार की ओर से बनाए गए इस ट्रस्ट पर ही है राम मंदिर के संचालन और निर्माण की जिम्मेदारी है. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास हैं.

राम मंदिर की पुरानी मूर्ति का क्या होगा?

नए राम मंदिर में भगवान राम की नई प्रतिमा स्थापित की गई है. अस्थायी राम में रखी मूर्ति भी नए मंदिर में रखी जाएगी.

कैसे करें दर्शन?

अयोध्या पहुंचकर रेलवे स्टेशन के पास जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचें और सुबह से शाम के बीच दर्शन कर सकते हैं. शुरुआती कुछ दिनों में बंपर भीड़ होने का अनुमान है.

अयोध्या कैसे पहुंचें?

अयोध्या पहुंचने के लिए सड़क मार्ग, रेलगाड़ी या हवाई जहाज से जाया जा सकता है. कई शहरों से हेलिकॉप्टर सेवाएं भी शुरू की जाने वाली हैं.

क्यों बन रहा है राम मंदिर?

सैकड़ों वर्षों से राम मंदिर का विवाद जारी था जिसको लेकर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था और यहां की जमीन हिंदू पक्ष को दी गई थी.