Jan 26, 2024, 12:14 AM IST

कौन हैं देश की पहली महिला महावत, जिन्हें मिला पद्मश्री अवार्ड

Rahish Khan

केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी है. 34 हस्तियों के नाम चयनित किया गया है.

इनमें देश की पहली महिला महावत पारबती बरूआ (Parbati Barua) का नाम भी शामिल है. उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

हाथियों को नियंत्रित करने वालों में आमतौर पर पुरुष महावतों को देखा जाता है. लेकिन बरूआ पहली महिला महावत हैं.

पारबती बरुआ तमाम रूढ़िवादी विचारों को पीछे छोड़ते हुए देश पहली महिला महावत बनीं. इसी की वजह से उन्हें सम्मानित किया गया है.

वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए पारबती बरुआ ने मानव-हाथी संघर्ष को कम करने की दिशा में बहुत काम किया है. 

उन्होंने खूंखार जंगली हाथियों को पकड़ने में तीन राज्य सरकारों की मदद की. पारबती को महावत बनने की कला अपने पिता से मिली है.

14 साल की उम्र में पारबती बरुआ महावत के गुण सीख गई थीं. पिछले चार दशक में उन्होंने जंगली हाथियों को बचाने में अहम भूमिका निभाई है.

पारबती की उम्र 67 वर्ष है. उन्होंने अपना जीवन हाथियों की सेवा के लिए चुना है.