Jan 1, 2024, 06:26 AM IST

2023 में चंद्रयान, 2024 में पहले ही दिन धमाका करने जा रहा ISRO

Nilesh

बीते कुछ सालों में भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने पूरी दुनिया में अपना परचम बुलंद कर दिया है

2023 में चंद्रयान 3 की सफलता के बाद 2024 में ISRO कई अहम मिशन को अंजाम देने जा रहा है

इसरो की ओर से अपने इस मिशन की शुरुआत साल के पहले ही दिन से होने जा रही है

यह सैटलाइट अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा 

650 किलोमीटर ऊंचाई पर तैनात होने वाला यह सैटलाइट 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों पर स्टडी करेगा

9.5 करोड़ की लागत वाले इस मिशन में दो पेलोड पोलिक्स और एक्सपेक्ट शामिल हैं

इसे रमन रिसर्च इंस्टिट्यूट और UR राव सैटलाइट सेंटर ने मिलकर बनाया है

इसे PSLV रॉकेट से भेजा जाएगा जो अभी तक 59 उड़ानें भर चुका है और यह 60वीं उड़ान होगी

पहले ही दिन सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPoSAT सैटलाइट लॉन्च किया जा रहा है