Dec 8, 2023, 08:28 AM IST

केरल में बाढ़ के खतरे से ऐसे बचाया गया 3 हजार साल पुराना मंदिर

Rahish Khan

केरल के अलाप्पुझा में मनकोम्बु श्री भगवती मंदिर है, जो  3 हजार साल पुराना है.

बाढ़ की वजह से इस मंदिर में हर साल भारी नुकसान होता है. लेकिन अब इससे निजात पाने के लिए अहम कदम उठाया गया है.

मंदिर प्रबंधन समिति ने बाढ़ से बचाने के लिए मनकोम्बु भगवती मंदिर परिसर को 6 फीट ऊंचा कर दिया है.

मंदिर को 6 फीट तक ऊंचाई उठाने के लिए जैक का प्रयोग किया गया है. 8 टन की उठाने की क्षमता रखने वाले वाले 400 जैक का उपयोग किया गया.

चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इसमें कई धार्मिक स्थल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

साल 2018 में आई बाढ़ में भी यह मंदिर आधा डूब गया था. जिसकी वजह से कई महीनों तक मंदिर बंद रहा था.

इसके निर्माण की लागत साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है. मनकोम्बु भगवती मंदिर लगभग हजार वर्ष पुराना है. 

यह केरल के मशहूर मंदिरों में से एक है, जिसमें रोजाना 8 बार आरती होती हैं. इस मंदिर का अनुष्ठान भी काफी प्रसिद्ध है.