Jan 24, 2024, 08:08 AM IST

नेता बनना है तो कर्पूरी ठाकुर से सीखें ये बातें

Nilesh

भारत सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है

कर्पूरी ठाकुर को यह सर्वोच्च सम्मान मरणोपरान्त दिया जाएगा

दलित और पिछड़ी जातियों के नेता के तौर पर मशहूर रहे कर्पूरी ठाकुर अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे

गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत कम उम्र से लड़ने लगे थे कर्पूरी ठाकुर

इतने बड़े नेता होने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर बेहद आम इंसान की तरह रहते थे

आज की पीढ़ी कर्पूरी ठाकुर से सादगी सीख सकती है

बेहद मधुर भाषा में ओजस्वी भाषण देते थे कर्पूरी ठाकुर, उनकी यह कला भी सीखने लायक है

कर्पूरी ठाकुर कहते थे- अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो

उन्होंने नारा दिया था कि यदि जनता के अधिकार कुचले जाएंगे तो जनता आज न कल संसद के विशेषाधिकारों को चुनौती दे देगी