Nov 23, 2023, 04:23 PM IST

महाभारत में कौन था सबसे सुंदर व्यक्ति

Rahish Khan

महाभारत काल का समय ऐसा था जिसे सदियों से याद किया जाता है. इसके इतने रहस्य हैं जिनसे आज भी लोग अंजान हैं.

महाभारत की न जाने कितनी ऐसी विचित्र कथाएं हैं जिनके बारे में पता लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

महाभारत के ऐसे ही एक रहस्य में आज हम बात कर रहे हैं सबसे सुंदर योद्धा की.

कुरु वंश में नकुल को सबसे सुंदर व्यक्ति के रूप में जाना जाता था.

पांच पांडवों में नकुल माद्री-अश्विन कुमार के पुत्र थे. उन्हें पाण्डु पुत्र माना जाता है क्योंकि माद्री राजा पाण्डु की पत्नी थीं.

नकुल के नाम का अर्थ परम विद्धान होता है. उन्होंने धर्म, नीति और चिकित्साशास्त्र में दक्षता हासिल की थी.

नकुल को तलवारबाजी और घुड़सवारी में महारत हासिल थी. वह वर्षा में बिना जल के छुए घुड़सवारी करत सकते थे.

महाराभारत के दौरान सेना की गणना करना, उसे भोजन और वेतन देने का काम नकुल को ही दिया गया था.

नकुल बेहद सुंदर थे. उनकी सुंदरता के कारण उनकी तुलना कामदेव से की जाती थी. सुदंरता पर घमंड के कारण स्वर्ग जाते समये रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी.