Jan 9, 2024, 01:13 PM IST

महाराणा प्रताप और अकबर की जंग में कैसा था नजारा

Nilesh

राजपूत राजा महाराणा प्रताप को उनकी वीरता और स्वाभिमान के लिए जाना जाता है

महाराणा प्रताप ने 30 साल तक मुगलों को छकाया लेकिन कोई उन्हें हरा नहीं पा रहा था

लंबे समय तक महाराणा प्रताप ने मुगलों के हमलों से मेवाड़ की रक्षा की बेहद मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया

1576 में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी में भेहद भीषण युद्ध हुआ था

मुगलों की विशाल सेना के सामने अपनी छोटी सी सेना लेकर भी महाराणा प्रताप लंबे समय तक टिके रहे

युद्ध में जख्मी हो जाने के बावजूद महाराणा प्रताप मुगलों केक हाथ नहीं आए थे

इस युद्ध में मुगलों और महाराणा प्रताप की सेना के कई हजार सैनिक मारे गए थे

कहा जाता है कि 1597 में जब महाराणा प्रताप का निधन हुआ तो अकबर की आंखें भी नम हो गई थीं

महाराणा प्रताप के संघर्ष में उनके घोड़े चेतक ने भी खूब साथ दिया और एक ही बार में 26 फीट चौड़ा नाला फांद गया