Feb 2, 2024, 06:25 PM IST

अब 29 रुपये किलो मिलेगा चावल, जानिए कब से खरीद सकेंगे आप

Rahish Khan

मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए 'भारत चावल' को 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है.

सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाए है. साथ ही व्यापारियों को चावल का भंडारण नहीं करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि पिछले एक साल में चावल की खुदरा और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा कि कीमतों को नियंत्रित करने के लिए NAFED और NCCF के जरिए खुदरा बाजार में भारत चावल 29 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा.

यह सस्ता चावल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ घर के आसपास दुकानों पर भी मिलेगा.

संजीव चोपड़ा ने कहा कि अगले सप्ताह से भारत राइस के पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट मार्केट में मिल जाएंगे.

सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए 5 लाख टन चावल को आवंटित किया है.

केंद्र सरकार पहले से ही भारत आटा 27.50 रुपये और भारत दाल (चना) 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही है.

उन्होंने ने कहा कि सरकार की चावल निर्यात पर पाबंदियां जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है. कीमत कम होने तक पाबंदियां जारी रहेंगी.