Dec 11, 2023, 06:43 PM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं MP के नए CM मोहन यादव, जानें उनकी संपत्ति

Rahish Khan

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव राज्य का नया सीएम बनाया गया है.

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से तीन बार के विधायक हैं. वह इस सीट से पहली बार 2013 में विधायक चुने गए थे. इसके 2020 में मोहन यादव शिवराज सरकार शिक्षा मंत्री बने थे.

58 साल के डॉक्टर मोहन यादव का राजनीतिक करियर 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ. इसके बाद वह संघ के साथ जुड़ गए.

इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को 12,941 वोटों से हराया. मोहन यादव को 95,699 वोट मिले थे.

मोहन यादव 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे थे, जबकि 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली.

मोहन यादव की शिक्षा की बात करें तो वह काफी पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने बीएससी, LLB और पीएचडी कर रखी है. इसलिए उनके नाम के आगे डॉक्टर लगता है.

मोहन यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है. विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास 42 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति (Mohan Yadav Networth) है.

जबकि नए सीएम पर देनदारी की बात करें तो ये करीब 9 करोड़ रुपये है. मोहन यादव की गिनती राज्य के अमीर नेताओं में की जाती है.

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उनकी फैमिली के पास कुल नेटवर्थ 42,04,81763 रुपये है. इनमें 4.79 लाख का कैश है.

बैंकों में जमा राशि की बात करें तो अलग-अलग बैंकों में नए सीएम और उनकी पत्नी के खाते में 28.68 लाख रुपये जमा हैं.

नए सीएम के पास सोना और कार की बात करें तो 390 ग्राम सोना और 1.2 किलो चांदी है जिसकी कीमत लगभग 23.78 लाख रुपये है.

MP New CM के पास 22 लाख रुपये की एक इनोवा कार, 72 हजार रुपये का स्कूटर, 80 हजार रुपये की रिवाल्वर और 8 हजार कीमत की 12 बार की बंदूक है.