Jan 26, 2024, 09:17 PM IST

वो मुगल बादशाह जो तंबाकू भरकर पीता था चिलम

Rahish Khan

दुनिया में हर साल तंबाकू के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. इनमें भारत दूसरे नंबर पर है.

भारत में तंबाकू का चलन मुगलकाल में हुआ था. हिंदुस्तान में सन 1609 के आस-पास धूम्रपान की शुरुआत हुई थी.

इतिहासकारों के मुताबिक वर्नेल नाम के एक पुर्तगाली ने बादशाह अकबर को तंबाकू और एक चिलम भेंट की थी.

अकबर को यह तोहफा पंसद आया. पुर्तगाली ने उन्हें चिलम में तंबाकू भरकर पीना सिखाया. 

बादशाह को जब पीने में मजा आने लगा तो उन्होंने अपने उच्च अधिकारी से बीजापुर से और तंबाकू मंगवाई.

जिसके बाद इसकी आदत दरबारियों को भी हो गई. फिर यह पूरे राज्य में फैल गया था.

कहा जाता है कि उनके शासन में तंबाकू का नशा पूरे भारत में फैल गया था.

भारत में हुक्के की शुरुआत भी मुगलकाल में हुई. अकबर के शासन में हुक्के का अविष्कार किया गया था.

हालांकि, अकबर के बेटे जहांगीर तंबाकू को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. उन्होंने तंबाकू पर बैन लगा दिया था.