Jan 16, 2024, 02:34 PM IST

वो मुगल बादशाह जिसने बनवाया 5 किलो सोने का सबसे बड़ा सिक्का

Rahish Khan

एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. यही वजह है कि मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने भारत में कई सालों तक राज किया.

मुगल साम्राज्य की शुरुआत सन 1526 में बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर की थी. 

इसके बाद हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने गद्दी संभाली और समाज निर्माण में कई कार्य किए

आज हम उस मुगल शासक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का बनवाया था.

इस मुगल बादशाह का नाम जहांगीर था. इतिहासकारों का कहना है कि इस सिक्के का जिक्र जहांगीर की आत्मकथा तुज्क-ए-जहांगीर में मिलता है.

जहांगीर ने आगरा के टकसाल में 1000 तोले शुद्ध सोने के दो विशाल सिक्के बनवाए थे. जिसमें एक ईरान के राजदूत जमील बेग को भेंट दिया था.

जबकि दूसरा सिक्का 1987 में स्विटजरलैंड में नीलामी हो गई, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने 1 करोड़ डॉलर में खरीदा था.

इन दोनों सिक्कों का वजन 10 से 12 किलो था. इतना बड़ा सोने का सिक्का आज तक दुनिया में कभी नहीं बना.

अगर आज हम इन दोनों सिक्कों की कीमत की बात करें तो 6 करोड़ 44 लाख रुपये हो रही है. यानी एक सिक्का 3 करोड़ 22 करोड़ रुपये का हो रहा है.

सिक्के को नीलामी में रखने वाला मुगलों का पुराना जागीदार और हैदराबाद का अंतिम निजाम मुक्करम शाह था.