Jan 5, 2024, 10:17 PM IST

हिंदू राजा से इश्क करने की मिली सजा, 20 साल कैद रही ये मुगल राजकुमारी

Rahish Khan

मुगल बादशाहों और उनकी बेगमों से जुड़ी कहानियों का इतिहास में बहुत जिक्र है. लेकिन मुगल राजकुमारियों के बारे में बहुत कम बताया गया है.

आज हम एक ऐसी मुगल राजकुमारी के बारे में बता रहे हैं, जिसे इश्क करने की वजह से 20 साल काल कोठरी में गुजारने पड़े थे.

दरअसल, ओरंगजेब की बेटी जेबुन्निसा (Zeb-un-Nissa) की है. जेबुन्निसा औरंगजेब और दिलरस बानो बेगम की सबसे बड़ी औलाद थी.

दोनों ही अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे. जेबुन्निसा हुस्न की मलिका नहीं थी, बल्कि बहुत कम उम्र में वह आलिमा और फाजिला भी हो गई थीं.

जेबुन्निसा को पढ़ने लिखने का काफी शौक था. फारसी कवि मोहम्मद सईद अशरफ से उन्होंने साहित्य का ज्ञान भी लिया था.

जेबुन्निसा को महाराजा छत्रसाल से प्यार हो गया था. उनकी मुलाकात बुंदेलखंड में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.

महाराजा छत्रसाल भारत के मध्ययुग के एक महान प्रतापी क्षत्रिय योद्धा थे. ये वही राजा थे जिन्होंने औरंगजेब को एक युद्ध के दौरान पराजित किया था.

औरंगजेब को जब इसके बारे में पता चला तो वह आग बबूला हो गए. उन्होंने अपनी बेटी छत्रसाल से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन जेबुन्निसा नहीं मानीं.

इससे औरंगजेब ने अपनी बेटी को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में नजरबंद कर दिया था. राजकुमारी जेबुन्निसा 20 साल तक काल कोठरी में कैद रही और वहीं दम तोड़ दिया.

इस दौरान राजकुमारी ने काफी शायरी और शेर लिखे. मौत के बाद उन्हें काबुली गेट के बाहर तीस हजार बाग में दफन किया गया था.