Mar 7, 2024, 09:44 PM IST

वो मुगल महारानी जो बादशाह के मरते ही बन गई थी हिंदू

Rahish Khan

मुगलों ने भारत पर करीब 200 साल तक राज किया. मुगल साम्राज्य की स्थापना सन 1526 में बाबर ने की थी.

उनके बाद कई बादशाहों ने गद्दी संभाली और राज किया. इस दौरान मुगल बादशाहों ने कई हिंदू राजकुमारियों से शादी की.

यह सिलसिला सन 1562 से शुरू हुआ था. जब अकबर ने आमेर के राजा भारमल की पुत्री जोधा बेगम से शादी थी.

उनके बाद मुगलवंश के दसवें शासक फर्रुखसियर ने मारवाड़ के राजा अजिंत सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से शादी की थी.

फर्रुखसियर (Farrukhsiyar) से निकाह करने के बाद इंदिरा कंवर (Indira Kanwar) ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.

वह इकलौती राजपूत महारानी थी जो पति फर्रुखसियर की मौत के बाद फिर से हिंदू बन गई थीं.

शादी के बाद इंदिरा के पिता अजित सिंह और फारुख के बीच ज्यादा दिनों तक नहीं बन पाई.

अजित सिंह ने फर्रुखसियर को लाल किले के अंदर बंदी बना दिया था. लेकिन वह बचने के लिए हरम में छिप गया था.

लेकिन अजित सिंह ने उसे पकड़ लिया. बाद में फर्रुखसियर की मौत हो गई और इंदिरा ने फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया.