Jan 26, 2024, 12:31 AM IST

अंबानी से लेकर अडानी तक राम मंदिर को किसने कितना दिया दान

Rahish Khan

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त भारी तादाद में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रत‍िष्‍ठा का कार्यक्रम हुआ था. इसमें अडानी से लेकर अंबानी तक शामिल हुए थे.

राम मंदिर को बनाने के लिए देशभर से भक्तों ने दान दिया. इसमें सैंकड़ों किलो सोना और करोड़ों रुपये का कैश शामिल है.

आइए जानते हैं मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक किस कारोबारी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट क‍ितना दान दिया.

मुकेश अंबानी ने राम मंदिर के लिए अब तक 2.51 करोड़ रुपये का दा दिया. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरा अंबानी परिवार अयोध्या पहुंचा था.

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है.

सूरत के हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 101 किलो सोना दान दिया. जिसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

गुजरात के ही एक और कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान क‍िया है. ढोलकिया डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं.

मुकेश पटेल नाम के एक बिजनेसमैन ने रामलला की मूर्ति के लिए सोने का मुकुट उपहार में दिया. जिसकी कीमत तकरीबन 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गौतम अडानी की बात करें तो उन्होंने क‍ितना दान द‍िया है, इसकी जानकारी सार्वजन‍िक नहीं हुई है. लेकिन उनकी कंपनी ने फॉर्च्यून ब्रांड के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रसाद तैयार किया था.