Jan 31, 2024, 05:18 PM IST

सरकार ने NEET PG की फीस घटाई, जानें अब कितना देना होगा परीक्षा शुल्क

Rahish Khan

मोदी सरकार ने मेडिकल के पीजी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा की फीस घटा दी है.

NBEMS ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2024) परीक्षा शुल्क में 750 रुपये की कटौती की है.

इस कटौती के बाद अब सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के कैंडिडेट को 3500 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी.

वहीं, एससी, एसटी और PWD से संबंधित उम्मीदवार को 2500 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

इससे पहले 2013 में नीट पीजी की एप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 3750 रुपये देनी पड़ती थी.

इसके बाद साल 2021 में इसे बढ़ाकर 4250 रुपये कर दिया गया था. अब 1 जनवरी से आगामी परीक्षा के लिए कम शुल्क का भुगतान करना होगा.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 7 जुलाई 2024 को NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन करेगा.

परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और 3 घंटे और 20 मिनट तक चलेगी. 

NBEMS ने एग्जाम की डेट जारी कर दी है. लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इसके जल्द ही शुरू होने की संभावना है.