Jan 31, 2024, 11:09 AM IST

NSG कमांडो को कितनी मिलती है सैलरी, जानिए सबकुछ

Nilesh

अहम ऑपरेशन और सबसे सख्त सुरक्षा के लिए बुलाए जाते हैं NSG के कमांडो

1948 में आतंकवाद के खात्मे के लिए किया गया था NSG का गठन

NSG के कमांडो की ट्रेनिंग बेहद सख्त होती है और उन्हें हर तरह की परिस्थितियों से जूझना सिखाया जाता है

सख्त ट्रेनिंग और ज्यादा खतरे की वजह से NSG के जवानों को ज्यादा सैलरी भी मिलती है

सेना के जवानों की शुरुआती सैलरी लगभग 21 हजार रुपये महीना होती है

वहीं NSG के जवानों की शुरुआती सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये महीना होती है

सैलरी के अलावा NSG के जवानों को जो अलाउंस मिलते हैं वे भी बाकियों की तुलना में ज्यादा होते हैं

इस सैलरी में रैंक बढ़ने के साथ ही इजाफा होता जाता है और सैलरी सवा 2 लाख रुपये तक भी जाती है

सभी सेनाओं के तेज तर्रार जवानों को चुनकर ही एनएसजी में भेजा जाता है