Dec 28, 2023, 09:38 PM IST

आंखों में काजल, सोने के वस्त्र, ऐसे सजाए जाएंगे रामलला

Rahish Khan

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. 

22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा. इसका कार्यक्रम सामने आ गया है.

राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे.

पीएम मोदी रामलला की मूर्ति को विराजमान कराएंगे. फिर भगवान के आंख की पट्टी खोलकर उन्हें आईना दिखाएंगे.

इसके बाद पीएम मोदी भगवान को सोने के सिक्के से काजल लगाएंगे. इसके बाद रामलला की महाआरती संपन्न होगी.

रामलला को सोने के वस्त्र धारण कराए जाएंगे. इसके बाद 56 भोजनों का भोग लगाया जाएगा.

आचार्य सत्येंद्र के मुताबिक पूजन का कार्यक्रम 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में होगा. 

प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवग्रह की पूजा होगी जो प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाएगी.

आरती में मुख्य अतिथियों प्रधानमंत्री के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता शामिल होंगे.