Jan 15, 2024, 10:43 AM IST

जिन छोटी गायों के साथ दिखे PM मोदी, हैरान कर देगी उनकी कीमत

Nilesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर गायों को चारा खिलाते दिखे थे

सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों में पीएम मोदी बौनी किस्म की गायों के साथ थे

ये पुंगनूर गायें अपने छोटे आकार और सुंदरता के लिए बेहद मशहूर हैं

दुनिया की सबसे छोटी किस्म की गाय कही जाने वाली पुंगनूर को संरक्षित करने की दिशा में चल रहा है काम

आम गाय के दूध में 3.5 प्रतिशत फैट होता है जबकि पुंगनूर गाय के दूध में 8 प्रतिशत फैट होता है

पुंगनूर गायों का आकार 70 से 90 सेंटीमीटर यानी अधिकतम 3 फीट तक ही होता है

इनका वजन 110 से 200 किलोग्राम तक होता है और ये एक दिन में 5 किलो चारा खाती हैं

ये गाय एक दिन में दो से तीन लीटर दूध देती हैं जो कि काफी पौष्टिक होता है

इन गायों की कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक होती है