Mar 31, 2024, 05:16 PM IST

INDIA गठबंधन की रैली में Priyanka Gandhi ने क्या रखीं 5 मांगें?

Rahish Khan

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित INDIA गठबंधन की रैली में BJP पर निशाना साधा.

उन्होंने INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ' रैली में बीजेपी को राम के जीवन से सीखने की नसीहत दी.

प्रियंका ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग जो खुद को राम भक्त कहते हैं, वो कर्मकांड में उलझ गए हैं.

भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास उनके पास सत्ता नहीं थी. उनके पास कोई संसाधन, रथ नहीं था. संसाधन तो रावण के पास थे.

प्रियंका गांधी ने इस दौरान इंडिया गंठबंधन की पांच मांगें रखीं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में तमाम दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए.

पहली मांग

चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से ED-CBI द्वारा की जा रही कार्रवाइयों को रोकना चाहिए.

दूसरी मांग

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और CM अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जानी चाहिए.

तीसरी मांग

लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का आर्थिक रूप से गला घोटने की कार्रवाई तुरंत रोकी जानी चाहिए.

चौथी मांग

चुनावी फंड का इस्तेमाल BJP द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक SIT गठित होनी चाहिए.

पांचवीं मांग