Nov 30, 2023, 04:09 PM IST

आज ही पता चल जाएगा किस राज्य में किसकी बन रही सरकार!

Rahish Khan

2023 में पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की आखिरी वोटिंग तेलंगाना में हो रही है.

तेलंगाना की 119 विधासनभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेंगे.

इसके बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.

आज शाम को आने वाले एग्जिट पोल से ही अंदाजा लग जाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी का पलड़ा भारी है.

अलग-अलग न्यूज चैनल और एंजेसियों द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे. जिसमें बताया जाएगा कि किस पार्टी की कितनी सीटें आ रही हैं.

हालांकि, यह जरूरी नहीं की एक्जिट पोल में दिखाए आंकड़े 3 दिसंबर को आने वाले फाइनल नतीजे में सटीक बैठें.

अब सवाल यह कि एग्जिट पोल होते क्या हैं और इसे करता है. दरअसल यह एक चुनावी सर्वे होता है. जिसे अलग-अलग कंपनियां वोटिंग वाले दिन करती हैं.

इस तरह टोटल डेटा को जुटाकर एक अनुमान लगाया जाता है कि किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं.