Feb 1, 2024, 04:16 PM IST

2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुल जाएगा अमृत उद्यान, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Rahish Khan

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अमृत उद्यान में 'उद्यान उत्सव 2024' का उद्घाटन किया. 

अमृत उद्यान को 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

15 एकड़ में फैले इस प्रसिद्ध उद्यान में इस बार फूलों की 85 से अधिक प्रजातियों के अलावा एक पुष्प घड़ी और एक सेल्फी पॉइंट भी होगा.

राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (1 फरवरी, 2024) उद्यान उत्सव-1- 2024 की शोभा बढ़ाई.

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक जनता के लिए खुला रहेगा.

आम लोगों के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुल रहेगा. लेकिन शाम 4:00 बजे के बाद इंट्री नहीं मिलेगी. 

पहले इसका नाम मुगल गार्डन था. मोदी सरकार ने इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया. इसमें सभी तरह के खूबसूरत फूलें हैं.

अमृत उद्यान आने के लिए अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग बुकिंग करा चुके हैं. देश-विदेश से इसे देखने को लिए लोग आते हैं.

पहली बार अमृत उद्यान में आने वाले लोगों के लिए 18 किस्मों के 42,000 ट्यूलिप वाला एक थीम गार्डन में लगाया गया है.

ट्यूलिप को इस तरह लगाया गया है कि सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर शाम ढलने तक ट्यूलिप खिलता ही रहेगा.

इसके साथ ही 225 साल पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई उद्यान (300 से अधिक बोनसाई, जिनमें से कई दशकों पुराने हैं) विजिटर्स के लिए प्रमुख आकर्षणों में से हैं.

बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ अमृत उद्यान के गेट नंबर 35 से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी.