Jan 19, 2024, 07:23 PM IST

कौन हैं राम मंदिर पर फैसला देने वाले वे 5 जज, जो अब प्राण प्रतिष्ठा के बनेंगे गवाह

Rahish Khan

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. 

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के उन 5 न्यायाधीशों को निमंत्रण मिला है, जिन्होंने राम मंदिर पर ऐतहासिक फैसला सुनाया था.

इनमें CJI डीवाई चंद्रचूड़, पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, पूर्व CJI एसए बोबडे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल थे. 

गौरतलब है इन पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया था.

बता दें कि मौजूदा समय में डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) हैं.

वहीं, पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई फिलहाल राज्यसभा के मेंबर है. उन्हें राष्ट्रपति ने उच्च सदन में मनोनीत किया था.

इस बेंच का हिस्सा रहे जस्टिस अब्दुल नजीर वर्तमान में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल हैं.

जस्टिस एसए बोबडे रिटायर होने के बाद मुंबई के महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और नागपुर के महाराष्ट्र नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के तौर पर काम कर रहे हैं.

पूर्व जस्टिस अशोक भूषण नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) यानी राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष हैं.