Dec 26, 2023, 07:27 AM IST

कौन था वो हिंदू राजा जिसने दुनिया जीतने वाले को रोक दिया

Nilesh

प्राचीन समय के राजा सिकंदर को सिकंदर महान कहा जाता है क्योंकि उसने कई देशों को जीता था

यूनान के राजा सिकंदर की सेना इतनी शक्तिशाली थी कि कोई भी उसे हरा नहीं सकता था

इसके बावजूद जब सिकंदर भारत आया तो एक राजा ने उसे जबरदस्त टक्कर दी

ये राजा थे पोरस जो कि पुरुवास राज्य के शासक थे उनका राज्य पंजाब में झेलम नदी से चेनाब नदी तक फैला हुआ था

हिंदुस्तान में घुसने के लिए सिकंदर को झेलम और चिनाब नदियां पार करनी थीं लेकिन पोरस ने सिर नहीं झुकाया

पोरस ने Battle of the Hydaspes के युद्ध में सिकंदर की सेना को जबरदस्त टक्कर दी

इस युद्ध में सिकंदर की सेना के हजारों सैनिक मारे गए लेकिन वह भारत में घुस नहीं पाया

एक बार सिकंदर ने पोरस को पकड़ लिया था तब पोरस ने कहा कि सलूक ऐसा हो जैसा एक राजा दूसरे राजा के साथ करता है

इस युद्ध में जीत या और पोरस की मौत को लेकर कई मत सामने आते हैं