Dec 19, 2023, 01:59 PM IST

कौन थी वो हिंदू रानी जिसे कभी हरा नहीं पाया औरंगजेब

Nilesh

भारत के इतिहास में कुछ राजा अपनी वीरता और संघर्ष के लिए चर्चित हुए हैं

वहीं कुछ महिला शासक भी ऐसी रहीं हैं जिन्होंने पर्दे के आगे या पीछे से अपने शौर्य का परिचय दिया है

ऐसी ही एक वीरांगना थीं रानी ताराबाई भोंसले जिन्होंने मराठा साम्राज्य का पतन होने से बचाया

छत्रपति शिवाजी महाराज की पुत्रवधू ताराबाई की वीरता के चलते पुर्तगाली भी उन्हें 'मराठाओं की रानी' कहते थे

अपने 4 साल के बेटे का राज्याभिषेक करवाकर रानी ताराबाई ने संभाली थी मराठा साम्राज्य की कमान

रानी ताराबाई ने 1700 से 1707 के बीच औरंगजेब से सीधा लोहा लिया और कभी हार नहीं मानी

इन 7 सालों में रानी ताराबाई ने लगातार हमले किए और किले बदलते हुए जनता का भी हौसला बढ़ाए रखा

1707 में औरंगजेब की मौत हो गई लेकिन वह कभी भी रानी ताराबाई को हरा नहीं पाया

यह ताराबाई का कौशल ही था कि मुगलों के इलाके से ही टैक्स जुटाकर वह अपनी सेना को मजबूत कर रही थीं