Jan 9, 2024, 08:25 PM IST

यूपी में इस दिन शराबियों के लिए रहेगा Dry Day

Rahish Khan

उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.

22 जनवरी को यूपी भगवान राम के रंग में रंगने वाला है. इसी के मद्देनजर जो सख्ती बरती जा रही हैं.

सीएम योगी ने 22 जनवरी को राज्य में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यूपी में मदिरा की बिक्री भी नहीं होगी. यानी 22 जनवरी को यूपी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

शराबियों के लिए यह दिन ड्राई-डे होगा. इस दिन शराब पीता या बेचते हुए कोई पाया गया तो सख्त एक्शन होगा.

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे के करीब प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है. 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से करीब 10 हजार वीवीआईपी मेहमान आएंगे. 

योगी सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए जा रहे हैं.