Mar 24, 2024, 11:39 PM IST

सांपों के दुश्मन हैं ये 7 पक्षी, पलक झपकते ही कर लेते हैं शिकार

Rahish Khan

सांप का नाम सुनते ही इंसान सहम उठता है. उसे देखते ही भागने लगता है.

लेकिन आज हम आपको ऐसे पक्षियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखते ही जहरीला से जहरीला सांप भी भाग खड़ा होता है.

इन पक्षियों को सांपों के लिए यमराज माना जाता है. जो पलक झपकते ही उनका शिकार कर लेते हैं.

ब्राउन स्नेक ईगल अफ्रीका में पाया जाता है. जो एडर, कोबरा और ब्लैक मांबा जैसे सांपों को जिंदा निगल जाता है.

Brown Snake Eagle

सेक्रेटरी बर्ड भी अफ्रीकी पक्षी है, जो पैदल चलकर अपना शिकार पकड़ता है. यह पलक झपकते ही सांप का शिकार कर सकता है.

Secretary Bird

यह पक्षी सांपों पर बहुत तेजी हमला करता है और कुछ सेंकड में उसे मौत के घाट उतार देता है. यह अमेरिका में पाया जाता है.

Laughing Falcon

इसे नीला बगुला भी कहते हैं. यह नॉर्थ अमेरिका के कैरिबयन और गैलापागोस द्वीप में पाया जाता है. ग्रेट ब्लू हैरोन चोंच से सांपों पर अटैक करता है. 

Great Blue Heron

नॉर्थ अमेरिका में पाया जाना वाला यह पक्षी भी सांपों का बड़ा दुश्मन माना जाता है.

Red-Tailed Hawk

सिंग वाले उल्लू घात लगाकर सांपों पर हमला करने के लिए जाना जाता है.

Great Horned Owl

आप जानकर हैरान हो जाओगे की मुर्गा भी सांपों पर हमला करने में माहिर माने जाते हैं.

Chicken