Sep 12, 2023, 06:27 AM IST

दिल्ली के भारत मंडपम का अब क्या होगा

DNA WEB DESK

भारत मंडपम को प्रगति मैदान में बनाया गया है जहां देश के कई बड़े आयोजन होते हैं

तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह कार्यक्रम स्थल अब ऐसे ही इवेंट की मेजबानी करेगा

आने वाले समय में यहां अलग-अलग सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, बुक फेयर और ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा

हजारों लोगों को एक साथ बैठाने की क्षमता वाले इस कैंपस को इन चीजों को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है

यह भारत मंडपम पुरानी ITPO बिल्डिंग को तोड़कर बनाया गया जहां इसी तरह के आयोजन होते थे

123 एकड़ में फैले इस परिसर को बनाने में भारत सरकार ने 2700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं

IECC कॉम्प्लेक्स में हजारों गाड़ियों की पार्किंग, वाई-फाई, खाने-पीने और अन्य सभी जरूरी इंतजाम हैं

इसमें कई बड़े हॉल, मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, कन्वेंशन सेंटर और बिजनेस सेंटर भी बनाए गए हैं

आने वाले समय में देश के बड़े आयोजनों में जनता को भी भारत मंडपम जाने का मौका मिल सकता है