Nov 24, 2023, 02:30 PM IST

घर की इस दिशा में रखेंगे पैसा तो कम होगा खर्च

Rahish Khan

अगर आपके पास धन नहीं रुकता तो इसका एक कारण आपके घर में रखी तिजोरी की गलत दिशा भी हो सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन या आभूषण को घर में रखते समय दिशा का ठीक होना जरूरी होता है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया कि भूलकर भी घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा में धन को नहीं रखना चाहिए.

अगर किसी ने ऐसी गलती की तो उसका जमा धन घटने लगेगा और आमदनी से ज्यादा खर्च बढ़ने लगेगा.

इतना ही नहीं घर की दक्षिण-पूर्व की दिशा में पैसा रखने पर वह व्यक्ति कर्ज में फंसने लग सकता है.

वास्तु के अनुसार, घर की तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है. लेकिन लॉकर का दरवाजा उत्तर की ओर खुलना चाहिए. उत्तर दिशा धन के देव कुबरे देवता की मानी जाती है. 

घर के स्टोर रुम या किचन में पैसा या गहनों की तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. साथ ही तिजोरी या कैश बॉक्स को घर के बीम के नीचे रखने से बचना चाहिए.