Jan 18, 2024, 05:05 PM IST

क्या है भारतीय सेना का नया राइफलमैन

Rahish Khan

युद्ध में अब पारंपरिक हथियारों के साथ तकनीक पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. यही वजह है कि अब हर देश ऐसे हथियार ज्यादा बनाने में जुटे हैं.

समय के हिसाब से भारत ने भी एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिसका उपयोग कई तरह से किया जा सकेगा.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अन आर्म्ड व्हीकल्स (UAV) की. मौजूदा समय में यूएवी यानी ड्रोन की, जो दुश्मनों पर काल बनकर नए रूप में सामने आए हैं.

भारतीय सेना के इंजीनियरों ने 'राइफल मैन' ड्रोन विकसित किया है, जो निगरानी और सामान ढोने के साथ-साथ दुश्मनों पर कहर बनकर टूटेगा.

राइफल मैन ड्रोन की खासियत ये है कि सामान ढोने के साथ-साथ ताबड़तोड़ गोलियां और हैंड ग्रेनेड भी बरसा सकता है.

भारतीय सेना ने इसे अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए स्वदेशी तकनीक से खुद डिजाइन किया है. इस 'राइफल मैन' ड्रोन का ओक्टोकोप्टर नाम दिया गया है. 

राइफल मैन ड्रोन की एक खास बात और है. इसका पायलट कंट्रोल रूम से ही कमांड दे सकता है. इसमें ग्रेनेड रखने की जगह बनाई गई है.

सेना के अनुसार ओक्टोकोप्टर यानी राइफल मैन में सभी निगरानी उपकरण लगे हैं, जो एक आम ड्रोन में होते हैं.

ओक्टोकोप्टर उन इलाकों में कारगर साबित होगा जहां सेना के ऑपरेशन चल रहे हैं. वहां इसका इस्तेमाल दुश्मनों से लड़ने में किया जा सकता है.