Jan 10, 2024, 09:07 AM IST

किस मुगल शासक के राज में तुलसीदास ने लिखी थी रामायण

Nilesh

गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी में लिखी है रामचरितमानस, इसी का होता है पाठ

आसान भाषा में लिखे जाने की वजह से इसी रामायण को घरों में पढ़ा जाता है

इतिहासकारों के अनुसार, तुलसीदास ने 1574 की रामनवमी के दिन से रामचरितमानस लिखने की शुरुआत की

तुलसीदास ने उस अयोध्या में रहकर ही रामायण लिखी जहां राम का मंदिर बन रहा है

हिंदी या अवधी में रामायण लिखने की वजह से तुलसीदास से नाराज हो गए थे संत और पंडे

जब तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी तब भारत में मुगल शासक अकबर का राज हुआ करता था

तुलसीदास ने एक प्रति अकबर के नवरत्न टोडरमल के यहां भी जमा करवाई ताकि वह सुरक्षित रहे

कहा जाता है कि तुलसीदास ने जब रामचरितमानस लिखी तो वह अयोध्या की मस्जिद में रहा करते थे

इस पूरे समय के दौरान उन्होंने भिक्षा मांगकर अपना पेट भरा और तमाम मुश्किलें भी झेलीं