Jan 9, 2024, 07:27 AM IST

अयोध्या नहीं यहां रखी है राम मंदिर की असली मूर्ति

Nilesh

अयोध्या में राम मंदिर सदियों से विवादित रहा है और कई बार यहां विध्वंस और निर्माण हुआ है

कभी यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने को लेकर विवाद और संघर्ष हुआ

कभी मस्जिद के ढांचे को तोड़कर तुरत-फुरत में अस्थायी मंदिर बना दिए जाने की घटना सामने आई

इसी सबके बीच कई बार यहां के रामलला की मूर्ति भी मंदिर से विस्थापित हुई

क्या आप जानते हैं कि मौजूदा समय में रामलला की जो मूर्ति रखी गई है वह वास्तविक मूर्ति नहीं है

1528 में बाबर के सेनापति मीर बाकी ने अयोध्या पर हमला किया और बाबरी मस्जिद का निर्माण किया

उसी दौरान ओरछा की महारानी यहां आईं और रामलला की मूर्ति लेकर चली गईं

ओरछा के राम मंदिर में अब यही मूर्ति मौजूद है और भगवान रामलला यहीं पर विराजमान हैं

अब नए राममंदिर के लिए नई मूर्तियां बनाई गई हैं, हालांकि पुरानी मूर्तियां भी यहीं स्थापित रहेंगी