Dec 29, 2023, 07:08 PM IST

दिल्ली-NCR में सबसे ज्यादा कहां मनाया जाता है नए साल का जश्न

Rahish Khan

नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की रात हर देशभर में जश्न का माहौल होता है.

दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगह हैं,जहां नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

इनमें पहली जगह दिल्ली कनॉट प्लेस है. जहां बड़ी धूमधाम से नए साल की रात जश्न मनाते हैं. यहां बहुत सारे पब हैं जहां लाइव शो और म्यूजिक पार्टी होती है. 

इसके अलावा दिल्ली के हॉज खास विलेज (Hauz Khas Village in Delhi) में शानदार जश्न होता है.

साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज पार्टी, नाइट आउट, डेटिंग, डीनर, जैसी चीजों के लिए ये सबसे अच्छा अड्डा है. यहां लॉस वेगस (Las Vegas in Delhi) जैसी फीलिंग आती है.

गुरुग्राम की बात करें तो सेक्टर 29 शानदार माहौल होता है. यहां वेपर बार एक्सचेंज से लेकर मैनहट्टन ब्रेवरी एंड बार एक्सचेंज जैसे क्लब्स मौजूद हैं.

गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा में भी नए साल का जश्न धमाकेदार होता है. इस साल यहां पर पंजाबी सिंगर सनसनी गुरदास मान नए साल को और रोमांचक बनाने आ रहे हैं.

नोएडा में सबसे ज्यादा नए साल का जश्न सेक्टर 18 में मनाया जाता है. यहां डीएलएफ, जीआईपी मॉल और गार्डन गैलरियां मौजूद हैं.

नोएडा के सेक्टर 32 में स्थित इम्परफेक्टो (Imperfecto) में आपको जादू शो, लाइव डीजे, म्यूजिक पार्टी जैसी कई चीजें देखने मिल जाएंगी.