Jan 26, 2024, 11:33 PM IST

किस हिंदू शासक ने अकबर की बेटी से की थी शादी

Rahish Khan

इतिहास में मुगल और हिंदू राजाओं के बीच युद्धों के अलावा कई घटनाओं का जिक्र मिलता है.

इनमें कुछ जिक्र हिंदू राजाओं की मुगल शहजादियों के साथ शादी का भी है.

महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना को बुरी तरह पराजित कर दिया था.

इसके बाद उनका पुत्र महाराणा अमर सिंह मेवाड़ के शासक बने. उन्होंने मुगलों को खिलाफ जंग छेड़ दी थी.

कहा जाता है कि अमर सिंह के हमलों से घबराकर मुगलों को मेवाड़ छोड़कर भागना पड़ा था. 

इसके बाद अकबर को संधि के तौर पर अपनी बेटी शहजादी खानूम की शादी अमर सिंह से करनी पड़ी थी.

हालांकि, इतिहासकारों ने इस विवाह का जिक्र कभी नहीं किया है.

महराणा अमर सिंह का निधन 26 जनवरी 1620 को हुआ था. बताया जाता कि अर्जुन सिंह ने अमर सिंह के छाती में खंजर घोंपकर मार डाला था.