Oct 26, 2023, 09:46 AM IST
क्यों तबाह हो गया दिल्ली का तुगलकाबाद किला
DNA WEB DESK
दिल्ली में बना तुगलकाबाद किला काफी पुराना और ऐतिहासिक किला है
दक्षिण दिल्ली में मौजूद तुगलकाबाद किला काफी जर्जर हो चुका है और यहां आने वालों की संख्या भी कम हो गई है
गयासुद्दीन तुगलक ने इस किले को साल 1321 में बनवाया था लेकिन 1327 में ही इसे छोड़ दिया था
कहा जाता है कि किले को बनाने में लगे मजदूर रात में निजामुद्दीन औलिया का कुआं खोदने चले गए थे
यह बात बादशाह को पता चली तो उसने निजामुद्दीन का हुक्का-पानी बंद करने का आदेश दे दिया
इसी के बाद निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली अभी दूर है और यही बात शाप साबित हुई
कामयाबी का जश्न मनाने के लिए बनाए गए तंबू नुमा इमारत के नीचे दबकर गयासुद्दीन तुगलक की मौत हो गई
गयासुद्दीन का बेटा मुहम्मद बिन तुगलक निजामुद्दीन औलिया का भक्त था लेकिन इसे किले में कभी तुगलक वंश पनप नहीं पाया
आज भी बेहद खराब हालत में है तुगलकाबाद किला, आसपास काफी हद तक अतिक्रमण भी हो चुका है
Next:
हिमाचल प्रदेश में कैसे बसे दलाई लामा
Click To More..