Mar 7, 2024, 07:26 PM IST

कौन हैं Nazim, जिन्हें पीएम मोदी ने बताया खास दोस्त, शेयर की Selfie

Rahish Khan

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे.

इस दौरान पीएम मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया.

बक्शी स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कश्मीर के युवक नाजिम नजीर से भी बात की.

बातचीत के दौरान नाजिम ने पीएम मोदी से सेल्फी लेने की इच्छा जताई. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मैं SPG से कहूंगा कि वो आपको मेरे पास आने दें.

इसके बाद नाजिम ने पीएम मोदी के साथ Selfie ली. पीएम मोदी ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया.

पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी. मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ.'

नाजिम पुलवामा का रहने वाला है और मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करता है. उसने अपनी घर की छत पर दो बख्से रखकर बिजनेस स्टार्ट किया था.

साल 2018-19 में उसने अपना बिजनेस बढ़ाया और मधुमक्खियों के 25 बक्से कर लिए. इसके लिए उसने सरकार से मदद ली.

नाजिम ने बताया कि मैंने गावों में इस शहद को बेचना शुरू किया. जिससे मुझे 60 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हुई.

25 बक्सों से यह 200 बक्सों तक पहुंच गया और फिर मैंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की मदद ली.

कश्मीरी युवक ने बताया कि इस योजना के तहत मुझे 5 लाख रुपये मिले और 2020 में मैंने अपनी वेबसाइट शुरू की.