Nov 21, 2023, 11:53 AM IST

टनल में फसे लोगों को निकालने आया प्रोफेसर आखिर है कौन

DNA WEB DESK

उत्तरकाशी की टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए 10 दिन से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

अब जाकर इन लोगों तक खाने की चीजें और सुरंग के अंदर कैमरा पहुंचाया जा सका है

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दुनियाभर से कई एक्सपर्ट आए हैं और लगातार प्रयास जारी हैं

मामले की गंभीरता को देखते हुए टनलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर अरनॉल्ड डिक्स को भी बुलाया गया है

अरनॉल्ड डिक्स एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर हैं और सुरंगों के मामले में अपनी विशेषज्ञता के लिए वह पूरी दुनिया में मशहूर हैं

वह इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं

दुनियाभर में सुंरग संबंधित हादसों की जांच करना और लोगों को बचाना उनका काम है

वह दशकों से ITA, FIDIC, PIARC और NFPA जैसी संस्थाओ के लिए काम करते रहे हैं

वह इसी विषय पर दुनियाभर की यूनिवर्सिटी में पढ़ाने भी जाते रहते हैं