Feb 8, 2024, 08:58 PM IST

कौन थीं चुड़ैल रानी, जिनके नाम से कांपते थे राजा

Rahish Khan

भारत के इतिहास में पुरुषों का ही बोलबाला नहीं रहा है, उस दौर में कुछ शक्तिशाली महिलाएं भी थीं. 

जिनकी ताकत से पुरुष शासक कांपते थे. इनमें एक नाम कश्मीर की महारानी जिद्दा का भी था.

जिद्दा को लंगड़ी रानी के नाम से जाना जाता था. इतिहास के पन्नों में उन्हें चुड़ैल रानी का दर्जा दिया गया था.

लोहार राजवंश में जन्मी जिद्दा बचपन से ही दिव्वांग थी. जिसकी वजह से उनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था.

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लंगड़ेपन को ही ताकत बनाया.

जिद्दा ने कश्मीर में राज ही नहीं किया, बल्कि महमूद गजनवी जैसे लुटेरे को दो बार देश से खदेड़ा.

उनकी दिमागी ताकत इतनी तेज थी की बड़े-बड़े राजा भी उनके सामने नहीं टिक पाते थे.

जिद्दा की इतनी खूबसूरती थीं कि उन्हें देखते ही कश्मीर के राजा क्षेमगुप्त दिल दे बैठे थे और शादी कर ली थी.

क्षेमगुप्त की मौत के बाद जब उन्होंने गद्दी संभाली तो गजनी ने कश्मीर पर हमला कर दिया था. लेकिन जिद्दा की रणनीति के सामने वह युद्द में टिक नहीं पाया और हार गया.