Jan 26, 2024, 08:50 AM IST

सबसे पहले किसे मिला था पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार

Nilesh

साल 2024 के लिए पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित लोगों के नाम का ऐलान कर दिया गया है

1954 में पहली बार पद्म पुरस्कार बांटे गए थे और तब से यह रवायत जारी है

क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले किन लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था?

पद्म विभूषण सम्मान सबसे पहले साल 1954 में सत्येंद्र नाथ बोस को दिया गया था

इसी साल नंदलाल बोस, जाकिर हुसैन, बालासाहब गंगाधर खेर और वी के कृष्ण मेनन को भी पद्म विभूषण मिला था

भूटान के राजा जिग्मे दोरजी वांगचुक ऐसे पहले विदेशी शख्स थे जिन्हें पद्म विभूषण मिला

1954 में होमी जहांगीर भाभा, शांति स्वरूप भटनागर, मैथिली शरण गुप्त, जोश मलीहाबादी जैसी शख्सियतों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया

इस साल कुल 23 लोगों को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था

1954 में ही आशुतोष पांडेय जनऊपुर को औषधि के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया