Feb 23, 2024, 07:33 PM IST

जानिए कौन थे गुरु रविदास और कैसे बने थे संत

Rahish Khan

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया.

गुरु रविदास की हर साल 24 फरवरी को जयंती मनाई जाती है. 

उनका जन्म 15वीं शताब्दी में वाराणसी में माता कालसा देवी और बाबा संतोख दास के घर हुआ था.

रविदास के पिता जूतों के व्यापार के साथ मरम्मत करने का काम करते थे. 

संत रविदास ने समाज से जातिवाद, भेदभाव और समाजिक असमानता के खिलाफ होकर मुखर होकर आवाज उठाई थी.

शिक्षा लेने के लिए जब वो गुरु पंडित शारदा नंद की पाठशला में गए तो उच्च जाति के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था.

लेकिन रविदास ने हार नहीं मानी और शिक्षा हासिल की. उन्होंने विचारों से अपने गुरु को भी प्रभावित किया.

15वीं शताब्दी में रविदास द्वारा चलाया गया भक्ति आंदोलन उस समय का एक बड़ा आध्यात्मिक आंदोलन था.

समय के साथ ईश्वर की भक्ति में वो इतने लीन हो गए कि पारिवार से दूर हो गए. बाद में ज्ञान और कर्तव्यपथ पर चलते हुए संत बन गए.