Dec 3, 2023, 10:21 PM IST

दुनिया का वो सबसे बड़ा हीरा जिसके किए गए 96 टुकड़े

Rahish Khan

हीरा (Diamond) धरती पर पाया जाने वाला सबसे सख्त प्राकृतिक पदार्थ माना जाता है.

डायमंड को कैरेट में आंका जाता है. एक कैरेट हीरे की कीमत कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये हो सकती है.

यह कीमत सिर्फ सफेद हीरे की होती है. अगर गुलाबी, नीला, पीला या हरा हीरा हुआ तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है.

दुनिया के सभी हीरों का राजा कोहिनूर हीरा है. यह 106 कैरेट का बेहद ही खूबसूरत हीरा है.

अगर दुनिया के सबसे बड़े हीरे की बात करें तो वह कलिनन (Cullinan) डायमंड है.

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि इस कलिनन हीरा की कीमत 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 31 अरब रुपये बताई जाती है.

कलिनन डायमंड का वजन 3,106 कैरेट है. इसे 26 जनवरी 1905 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीमियर खदान नंबर 2 में खोजा गया था. 

इस विशाल हीरे को 96 छोटे टुकड़ों और 9 बड़े आकार के जेम्स में विभाजित किया गया था. क्योंकि इसका आकार बहुत बड़ा था. 

किंग ने एक हीरा क्वीन एलेक्जेंड्रा को गिफ्ट किया. इस हीरे के 6 टुकड़े 1910 में एक गनर्नर ने खरीदकर क्वीन मैरी को गिफ्ट किया था.