Dec 17, 2024, 02:13 PM IST
भारत में इस जगह से सबसे पहले उगता है सूरज
Akanchha Singh
लोगों के मन में अक्सर एक सवाल आता है कि सूरज कहां से सबसे पहले निकलता है.
बता दें कि दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती द्वीप समूह के मिलेनियम आइलैंड से दिखता है.
बता दें कि दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती द्वीप समूह के मिलेनियम आइलैंड से दिखता है.
भारत में सबसे पहले सूरज अरुणाचल प्रदेश के डोंग घाटी से निकलता है.
बता दें कि डोंग घाटी में एक गांव है, जिसका नाम डोंग है. यहीं से सूरज सबसे पहले निकलता है.
डोंग गांव में रात के 3 बजे ही सूरज की किरणें दिखाई देने लगती हैं.
इतना ही नहीं इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है.
ये गांव भारत-चीन और म्यांमार के ट्राई-जंक्शन पर मौजूद है.
ये गांव भारत-चीन और म्यांमार के ट्राई-जंक्शन पर मौजूद है.
ये गांव प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. वहीं ये जगह 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
Next:
मुंबई की ये जगहें हैं दोस्तों को प्रपोज करने के लिए बेस्ट
Click To More..