May 23, 2024, 05:19 PM IST

हाथ में बंदूक, घोड़े की सवारी, कानपुर की इस तवायफ के गजब थे ठाठ

Rahish Khan

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस सीरिज में तवायफों की जिंदगी की बताया गया है.

आजादी से पहले तवायफें नाचने और महफिल सजाने तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि बहादुर और क्रांतिकारियों के साथ रनणीति भी बनाती थीं.

आज हम आपको एक ऐसी तवायफ के बारे में बता रहे हैं, जो अपने साथ हमेशा बंदूक रखती थी और घोड़े पर सवारी करती थी.

हम बात कर रहे हैं कि कानपुर की मशहूर तवायफ अजीजन बाई (Tawaif Ajijan Bai) की. वो बला की खूबसूरत थीं.

अजीजन बाई ने स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम भूमिका निभाई थी. वह अंग्रेजों की खुफिया जानकारी स्वतंत्रता सेनानियों तक पहुंचाती थी.

इतना ही नहीं मुजरे से आने वाले पैसों को वह चुपके से क्रांतिकारियों तक भिजवा देती थीं.

अजीजन बाई का जन्म 4 जून, 1824 को हुआ था. उनके दिल में हमेशा आजादी की ज्वाला धधकती थी.

अजीजन की मां भी लखनऊ की एक मशहूर फनकार हुआ करती थीं. उस वक्त अजीजन भी कमाल की डांसर थी.

अजीजन बाई हमेशा अपने साथ बंदूक रखती थी और सैनिकों के साथ घोड़े की सवारी भी करती थीं.

महफिल में अजीजन का जलवा देखकर लोग वाह-वाह करने पर मजबूर हो जाते थे. उनकी खूबसूरती पर अंग्रेज भी फिदा थे.