Mar 30, 2025, 11:00 AM IST

भारत के वो 5 भयावह हादसे, जो कभी भुलाए नहीं जा सकते!

Raja Ram

ये हादसे न सिर्फ जानलेवा थे, बल्कि इनके सबक आज भी हमें सतर्क करते हैं. 

भोपाल (1984) में एक संयंत्र से जहरीली गैस रिसी, 3,787 से अधिक मौतें, लाखों प्रभावित. औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी.

बिहार (1981) में एक ट्रेन नदी में गिरी, 800+ की मौत. भारत का सबसे भयानक रेल हादसा, आंकड़े आज भी अनिश्चित.

दिल्ली (1997) उपहार सिनेमा हॉल में आग, 59 मरे, 100+ घायल. सुरक्षा की लापरवाही ने ली जानें.

मुंबई (1993) में 12 सिलसिलेवार धमाके, 257 की मौत, 700+ घायल. 

प्रयागराज (1954) में कुंभ मेले में भगदड़, 800 मरे, 2,000+ घायल. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है).