Dec 13, 2024, 03:37 PM IST
इस शहर को भूतों का अड्डा मानते थे अंग्रेज
Smita Mugdha
अंग्रेजों ने भारत में कई शहर बसाए थे और इनमें से एक शिमला शहर को आधुनिक स्वरूप देना भी है.
शिमला शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक विरासत के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जाता है.
अंग्रेज अधिकारी भी इस शहर की खूबसूरती और अच्छे मौसम की वजह से यहां रहना पसंद करते थे.
हालांकि, ऐसी लोक कहानियां प्रचलित हैं कि शिमला शहर से अंग्रेज बहुत डरते भी थे और इसे भुतहा शहर मानते थे.
एक कहानी प्रचलित है कि ब्रिटिश कैंप में कुछ अंग्रेज अधिकारियों ने एक स्थानीय लड़की के साथ जबरदस्ती की थी.
इसके बाद अचानक शहर में कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगी थीं जिससे अंग्रेज काफी डरते थे.
बहुत से अंग्रेज अधिकारियों का मानना था कि पीड़ित लड़की की आत्मा अपने अपराधियों को ढूंढ़ती थी.
ज्यादातर अंग्रेज शाम होने के बाद शहर में अकेले निकलने से बचते थे और बाहर नहीं जाते थे.
हालांकि, ये सब कहानियां मान्यताओं और लोक कथाओं पर आधारित हैं, जिन्हें ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं कहा जा सकता.
Next:
भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती हैं ये 7 भाषाएं
Click To More..