Apr 21, 2025, 02:57 PM IST
भारत की वह महिला डाकू, जो निकाल लेती थी दुश्मनों की आंखें
Raja Ram
त्तर प्रदेश के बीहड़ों में एक नाम था, जिससे हर कोई डरता था
यह महिला डाकू अपने गैंग के साथ खौ़फनाक सजा देती थी, जो लोगों को दहशत में डाल देती थी.
उसके फरमान का विरोध करना मुमकिन नहीं था, क्योंकि उसकी क्रूरता का किसी को अंदाजा नहीं था.
कुसमा नाइन और उसका साथी राम आसरे उर्फ फक्कड़, पूरे औरैया जिले में आतंक का पर्याय बन चुके थे.
1998 में, कुसमा नाइन की एक क्रूर घटना ने उसके नाम को और भी खौ़फनाक बना दिया.
संतोष और राजबहादुर ने कुसमा नाइन के आदेश का विरोध किया, और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी.
गैंग ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी आंखें निकाल दीं, यह थी कुसमा नाइन की सजा.
Disclaimer: यह घटना मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
भारत में चंबल की घाटी ही क्यों बना डाकुओं का अड्डा?
Click To More..