भारत के वो उद्योगपति जिनकी शादियां बनीं रिकॉर्ड ब्रेकर
Raja Ram
क्या आपको पता है कि भारत के एक बड़े उद्योगपति की निजी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं थी?
इस शख्स ने बिना किसी बड़ी डिग्री के ही कारोबार की दुनिया में तहलका मचा दिया. शुरुआती संघर्षों के बावजूद उन्होंने एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया.
सीमेंट, कागज, चीनी, बैंक, इंश्योरेंस, एविएशन, पब्लिकेशन— इस उद्योगपति ने हर क्षेत्र में हाथ आजमाया और जबरदस्त सफलता हासिल की.
इस बिजनेस टायकून के संबंध सिर्फ व्यापार जगत तक सीमित नहीं थे. उनकी पहुंच भारत और पाकिस्तान के बड़े नेताओं तक थी.
इनकी निजी जिंदगी भी किसी से कम दिलचस्प नहीं थी. उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि छह बार शादी की और कई अफेयर्स भी रहे.
कहा जाता है कि इनका नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना से भी जुड़ा था.
इस उद्योगपति के पास अकूत संपत्ति थी, राजनीतिक पहुंच थी और निजी जीवन में भी वे हमेशा सुर्खियों में रहे.