May 26, 2025, 11:09 PM IST

जानिए कौन हैं भारत रत्न पाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी

Raja Ram

भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान है, जो विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.

यह पुरस्कार कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा या मानवता की सेवा में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है.

1954 से शुरू होकर अब तक 45+ लोगों को यह सम्मान मिल चुका है, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

हां, यह सुनकर आश्चर्य हुआ होगा कि एक पाकिस्तानी नागरिक को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

उनका जीवन भारत की आज़ादी, अहिंसा और मानवता की सेवा को समर्पित था. वे गांधीवादी विचारधारा के प्रतीक माने जाते हैं. 

उन्होंने कभी हथियार नहीं उठाया, फिर भी लोगों के दिलों पर राज किया. उन्हें सीमाओं से परे एकता का प्रतीक माना गया. 

भारत रत्न पाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी का नाम है ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान. उन्हें 1987 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.  उन्हें सीमांत गांधी के नाम से भी जाना जाता है. 

उन्होंने अहिंसात्मक आंदोलन चलाया, गांधीजी के साथी रहे और भारत-पाक संबंधों में शांति के पक्षधर थे.