Jan 2, 2025, 02:51 PM IST
2025 की शुरुआत के साथ बदल जाएंगे ये नियम
Raja Ram
जनवरी 2025 से लागू होने वाले अहम बदलाव, जिनका असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और कारोबार पर पड़ेगा.
शेयर मार्केट में बदलाव. सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स का मंथली एक्सपायरी अब शुक्रवार की बजाय मंगलवार को होगा.
LPG के दामों में संशोधन. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 तारीख से रसोई और कॉमर्शियल LPG गैस की कीमतों में बदलाव करेंगी.
UPI 123पे के तहत लेनदेन की सीमा 1 जनवरी से 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी, पहले यह 5,000 रुपये थी.
EPFO का नया नियम. EPFO के तहत अब पेंशन राशि किसी भी बैंक से बिना अतिरिक्त वेरिफिकेशन के निकाली जा सकेगी.
किसानों को 1 तारीख से 2 लाख रुपये तक बिना गारंटी लोन मिलेगा. पहले यह सीमा 1 लाख 60 हजार रुपये थी.
अमेजन प्राइम मेंबरशिप का बदलाव. अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा, पहले यह पांच डिवाइस तक था.
कारों के दामों में बढ़ोतरी. प्रमुख ऑटो कंपनियां 1 तारीख से 3% तक कारों की कीमतें बढ़ाएंगी.
Next:
2024 में भारतीयों द्वारा खोजे गए टॉप 10 ट्रैवल डेस्टिनेशन
Click To More..