भारत की वो ट्रेन जो 75 सालों से मुफ्त में यात्रियों को ले जा रही है
Raja Ram
यह ट्रेन केवल एक साधारण सफर का साधन नहीं है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक धरोहर भी है, जो भारतीय रेलवे के इतिहास से जुड़ी है.
इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नांगल ट्रेन, जो पंजाब के नांगल से हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा तक चलती है.
यह ट्रेन 1948 में शुरू हुई थी और इसका प्राथमिक उद्देश्य था भाखड़ा-नांगल बांध के निर्माण में लगे श्रमिकों और सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना.
इस ट्रेन का संचालन भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) करता है, और आज भी यह बिना टिकट यात्रियों को सफर कराता है.
पहले इसे स्टीम इंजन द्वारा चलाया जाता था, लेकिन 1953 से डीजल इंजन इसका मुख्य चालक बन गया है.
इस ट्रेन के कोचों का इतिहास भी बहुत दिलचस्प है, क्योंकि ये कोच विभाजन के समय कराची में बने थे.
आज भी यह ट्रेन हर दिन करीब 800 यात्रियों को ले जाती है, जो इसमें सफर करके भारत के औद्योगिक इतिहास का हिस्सा बनते हैं.
भाखड़ा-नांगल ट्रेन 75 सालों से बिना टिकट यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचा रही है, जो भारतीय रेलवे और भारतीय औद्योगिक विकास की अनमोल धरोहर है.