Nov 4, 2024, 03:16 PM IST

भारत में अंग्रेजों के बसाए हर शहर में होती थी ये 5 खास बातें

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजी राज के दौरान कई नए शहर बसाए गए और कुछ शहरों में बदलाव किया गया था. 

ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान बसाए गए शहरों में आपको स्थापत्य के अलावा कुछ और कॉमन विशेषताएं भी देखने को मिलेंगी. 

आज जानते हैं ऐसी ही 5 खास बातों के बारे में जो अंग्रेजों के बसाए हर शहर में जरूर पाई जाती है.

अंग्रेजों ने जब अपनी छावनी और अधिकारियों को ध्यान में रखकर शहर बसाए, तो वहां चर्च जरूर बनाया था. 

इसी तरह से पहाड़ों पर बसाए अंग्रेजों के शहर शिमला-मसूरी वगैरह में घर या कॉमन जगह पर फायर प्लेस की सुविधा जरूर होती थी. 

अंग्रेजों ने ही भारत में मॉल रोड की शुरुआत की. यह एक ऐसी जगह होती थी जहां थोड़ी ही दूरी पर कैफे, कॉफी हाउस से लेकर शॉपिंग की जा सकती थी. 

ब्रिटिश अधिकारियों और उनके परिवारों को ध्यान में रखकर शुरुआत में शहरों में कॉफी हाउस बनाए गए थे. बाद में इन्हें आम लोगों के लिए भी खोला गया.

ब्रिटिश अधिकारियों के मनोरंजन के लिए उनके बसाए शहरों में क्लब जरूर होते थे. जहां गोल्फ, क्रिकेट खेलने से लेकर डांस रूम तक था.

ब्रिटिश अधिकारियों ने अपने बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा को ध्यान में रखकर भारत में बसाए शहरों में अच्छे स्कूल भी खोले थे.